सहायक प्रबंधक संस्थाएं महेंद्र सिंह कफोली एवं आजीविका समन्वयक दशोली को उनके द्वारा बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया
अमर हिंदुस्तान
गोपेश्वर। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना चमोली की दो दिवसीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हो गई है।इस मौके पर सहायक प्रबंधक संस्थाएं महेंद्र सिंह कफोली एवं आजीविका समन्वयक दशोली को उनके द्वारा बेहतरीन कार्य करने पर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत चमोली के सभा कक्ष में आयोजित दो दिवसीय रीप चमोली की समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष 24-25 की कार्ययोजना को प्रस्तुत किया गया। इसके बाद आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि चमोली के मुख्य विकास अधिकारी चमोली अभिनव शाह ने चमोली रीप की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले की जिलास्तरीय स्तरीय स्टाफ एवं समस्त विकासखंडों के स्टाफ एवं सहकारिता स्टाफ के द्वारा जिस तरह से कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने रीप के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए टीम वर्क के रूप में कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी विभागों को मिल जुल कर कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चमोली के द्वारा महेन्द्र सिंह कफोला सहायक प्रबन्धक संस्थाऐं एवं समावेशी रीप चमोली एवं देवेन्द्र सिंह नेगी आजीविका समन्वयक विकासखण्ड दशोली को वर्ष 2023 – 24 के लिए अपने क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। बैठक का संचालन सहायक प्रबन्धक राजबर सिंह बिष्ट ने किया।