सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

अमर हिंदुस्तान 

देहरादून। सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में तिरंगा यात्रा के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड़ राज्य लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जी.एम.एस. राणा व विशिष्ठ अतिथि गढ़वाल राफल्स के कर्नल गिरीता जोशी ने संयुक्त रूप से झंडा फहराया। संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन जश्न मनाने के साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों व देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरस्पूतों को याद कर नए संकल्प लेने का दिन भी है और नशा मुक्त भारत का संकल्प ही स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्य अतिथि प्रो. जी.एम.एस.राणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए देश की स्वतंत्रता, एकता और समर्पण की भावना पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया और देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश ने विभाजन की विभीषिका को भी झेला, देश का भविष्य हमारी युवा पीढ़ी है और हमारी युवा पीढ़ी को एकता और समर्पण के साथ भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए प्रयास करना होगा। विशिष्ट अतिथि कर्नल गिरीता जोशी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जीवन में हमेशा अपने माता-पिता द्वारा बताई गई बातों पर गौर करते हुए आगे बढ़ना चाहिए, और आज की युवा पीढ़ी को नशे की आदतों से दूर रहकर अपने माता-पिता के कार्यों में भी हाथ बढ़ाना होगा। कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुत किए, जो सभी उपस्थित लोगों को भावुक कर देने वाले थे। विशेष रूप से उत्तराखण्ड डिफेंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने गीतों व नृत्य के माध्यम से विभिन्न राज्यों की संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए भारत की अनेकता में एकता का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस दौरान सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर रमेश चन्द्र जोशी, सीआईएमएस कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, डायरेक्टर केदार सिंह अधिकारी, उत्तराखण्ड डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर (रिटा.) मेजर ललित सामंत, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ. सुमन वशिष्ठ, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल की प्रधानाचार्या डॉ. चारू ठाकुर, शिक्षक एवं कर्मचारी गण सहित 800 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *