खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे छात्र

अल्मोड़ा। जिले के टाटिक में स्कूली बच्चों को ले जा रही कार गहरी खाई में जा गिरी है इस कार में 7 छात्र बैठे थे सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए लोगों ने तत्काल पुलिस को भी स्कूली बच्चों की कार के खाई में गिरने की सूचना दी। कार दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया पुलिस ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला घायलों को तत्काल अल्मोड़ा के बेस अस्पताल ले जाया गया। उत्तराखंड पुलिस ने इस सड़क हादसे को लेकर एक्स पर पोस्ट किया- अल्मोड़ा, टाटिक रोड के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है जिसमें शिक्षक सहित सात मासूम स्कूली बच्चे सवार थे। सूचना पर पहुंची अल्मोड़ा पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को खाई से सकुशल रेस्क्यू कर उपचार के लिए बेस चिकित्सालय पहुंचाया। अल्मोड़ा से टाटिक- थाठा मठिना- वड्यूडा मोटर मार्ग में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक कार खाई में जा गिरी.।हादसे के दौरान कार में 7 बच्चे व एक शिक्षक सवार थे हादसे में तीन बच्चे और शिक्षक को गंभीर चोटें आई हैं. सभी को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया है. शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचंे। ये सभी बच्चे राजकीय प्राथमिक विद्यालय थाठा मठिना के हैं. ये लोग संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खेरदा जा रहे थे स्कूल के हेडमास्टर प्रकाश जोशी खुद कार चला रहे थे अचानक दूसरे वाहन को पास देने के दौरान स्कूली बच्चों से भरी कार खाई में जा गिरी. घटना के बाद शिक्षा विभाग व बच्चों के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *