अमर हिंदुस्तान
देहरादून! शिव पुराण कथा के सातवें दिवस पर दिवस पर समय और संस्कार के बारे में भक्त जनों को सरलता से बताया मनमोहन शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतवर्ष ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी आज प्रातः 10:00 बजे से सावन माह के अवसर पर पूज्य ओजस्वी कथावाचक पंडित सुभाष जोशी जी ने अपने संबोधन में कहा कि हर भक्त और समाज में रहने वाले हर व्यक्ति को समय को ध्यान में रखना अति आवश्यक है जिस समय पर कार्य को पूर्ण किया जा सके और समय को साथ कार्यक्रम को सुंदरता में सुशोजित किया जा सके किसी अवसर पर संस्कार के बारे में बताते हुए कहा की जनमानस के प्रति संस्कार होना अति आवश्यक है आज हमारे कलयुग में संस्कार बदलता जा रहा है संस्कार जहां है वहां उन्नति ही उन्नति होती है संसार में ऐसा कोई कम नहीं जिसमें संस्कार के बिना उन्नति ना हुई हो आपने देखा होगा जिनके घरों में जिनके परिवारों में जिनके समाज में संस्कार की गरिमा बनी हुई है उनमें उनके घरों में समझ में उन्नति की ओर अग्रसर करने का काम होता है इस अवसर पर सर्वश्री लालचंद शर्मा जी इंदु शर्मा जी मनमोहन शर्मा जी ललित शर्मा जी तुलसा रानी सुनीता पूजा राजपाल अवनीश कांत शर्मा गिरीश उप्रेती अनिल बिट्टू जी हिमांशु जी पंडित गुड्डू जी पंडित उनियाल जी पंडित उनियाल जी , श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा, बालकिशन शर्मा , विनय प्रजापति, गौरव जैन , आयुष जैन, उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, इंदु कश्यप कमला आशा प्रभा करऔर अंत में आरती हुई आरती के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया सभी ने शिव पुराण कथा का श्रवण किया और 7 दिन तक कथा का श्रवण करके सभी भक्तों ने शंकर पर्वत शंकर भगवान और पार्वती जी का आशीर्वाद प्राप्त किया