भोले को स्ट्रेचर के माध्यम से पैदल 4 किलोमीटर चलकर सकुशल रेस्क्यू कर पहुँचाया अस्पताल।
अमर हिंदुस्तान
पोडी! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा कांवड़ मेला के दौरान पुलिस कार्मिकों को दैनिक ड्यूटी करने के अलावा श्रद्धालुओं की लगातार मदद कर मानवता का फर्ज अदा करने भी हेतु भी प्रेरित किया जा रहा है इसी क्रम में आज रविवार को नीलकंठ पैदल मार्ग पर तैनात पुलिस कर्मिंयों को सूचना प्राप्त हुयी कि नीलकंठ पैदल मार्ग में छपुटी फायर लाइन में एक कांवडिया बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना पर अल्पसमय में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पंहुचे तो देखा कि एक कांवडिया घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस कर्मियों द्वारा बिना देरी किए बेहोश पड़े कांवडिए को स्ट्रेचर के माध्यम से 04 किलोमीटर पैदल चलकर कड़ी मशक्कत कर मौनीबाबा तिराहे सड़क मार्ग तक लाया गया,जहां से उपचार हेतु 108 के माध्यम से एमस ऋषिकेश भिजवाया गया है।