प्रतियोगिता के मंच पर अनेक विद्यालयों से आए प्रतिभागियों को देखकर विभिन्नता में एकता का आभास प्रदर्शित हुआ

अमर हिंदुस्तान 

देहरादून। को यूफोरिया के अंतर्गत कला एवं सांस्कृतिक कार्यकर्माे पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के इस मंच पर अनेक विद्यालयों से आए प्रतिभागियों को देखकर विभिन्नता में एकता का आभास प्रदर्शित हो रहा था। यूफोरिया विद्यालय के छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने एवं प्रतिस्पर्धा की भावना सिखाने का एक उच्चतम माध्यम है।इस कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे वर्ड लैस वंडर (माइम) , पपेट पलुजा, डिज़ाइनर डेलाइट, ब्रैण्ड बोनांजा आदिस स यूफोरिया के विभिन्न आयोजनों के निर्णायक श्री सनावर अली ,वन्दना, श्रीमती प्रतिभा , हर्षित गुप्ता , मनु आहूजा ,विजय हल्दर एवम् अंजलि रावत थींस प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें डी आई एस सिटी कैंपस, डी पी एस देहरादून, डीपीएसजी, डीपीएस विकासनगर , बिरला ओपन माइंड, द ओएसिस , शिक्षा अंकुर ,कर्नल ब्राउन ,माउंट लिट्रेरा, श्री राम ,द एशियन , टोंस ब्रिज , वेंटज हॉल ब्रैंज़ एड्यू आदिस निर्णायको ने यूफोरिया में प्रदर्शित प्रतिभा के स्तर को सराहा और कहा कि युवाओं को उच्च स्तर की उपलब्धि हासिल करने के लिए ऐसे मंच की आवश्यकता हैस साथ ही साथ उन्होंने प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई दी। दून इंटरनेशनल स्कूल सिटी कैंपस विद्यालय ने ‘यूफोरिया’ ओवरऑल चौंपियन का खिताब जीतास अंत में विद्यालय के प्राचार्य अजीत जैकब ने यूफोरिया 2024 में सक्रिय भागीदारी के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। विद्यालय के निदेशक एच एस मान ने सभी विद्यालय के प्रतिभागियों ,शिक्षकगण, निर्णायक मण्डल तथा आयोजन टीम का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने सभी छात्रों को अपनी कुशलता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *