अमल हिन्दुस्तान समाचार ब्यूरो
चकराता। राजकीय इंटर कॉलेज हटाल चकराता देहरादून द्वारा स्वच्छता जागरूकता के लिए एक क्षेत्र के लिए संदेश दिया गया जिसमें कार्यभार प्रभारी प्रधानाचार्य सीना राय एवं शिक्षक जगमोहन शर्मा की अगवाई में सभी शिक्षकों व बच्चों की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान सभी शिक्षक व छात्रों ने कालेज परिसर में झाडू लगाकर साफ सफाई की और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूकता का एक संदेश दिया। कार्यवाहक प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती सीना राय ने कहा कि भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान मिशन के तहत जनपद में इस समय स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य लोगों को अपने चारों ओर की स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों आस पास को स्वच्छ रखें। इससे हम सभी स्वस्थ रहेंगे और अनेकों बीमारियां दूर होंगी। बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है। प्रतिदिन लोग साफ सफाई करें, और आस पास व घर को स्वच्छ रखें। इस मौके पर शिक्षिक जगमोहन शर्मा, चरण सिंह राणा, अरुण गोड़ ,नरेश चौहान, अरविंद चौहान, केदार सिंह, संसार रावत, विजय, विनोद शर्मा एवं शिक्षिका बंदना कनौजिया कु• आशा इत्यादि मोजूद रहे।