न्यूनतम मजदूरी 18000 रु मानदेय किऐ जाने की मांग
देहरादून्ा। आगनबाडी वर्करों ने अपने मागों को लेकर धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रखा। मागों को लेकर आगनबाडी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्षा रेखा नेगी ने प्रदेश अध्यक्षा रेखा नेगी के नेतृत्व मे दीनदयाल उपाध्याय पार्क में बैठकर सरकार के खिलाफ नरेबाजी की। उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने अपना समर्थन देते हुए आंगनबाड़ी की मागो को जायज ठहराया। संगठन ने अपनी मांगों में बताया िक न्यूनतम मजदूरी को देखते हुये 600 प्रतिदिन के हिसाब से 18000 रु मानदेय किया जाए,और सीनियरिटी के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ा दिया जाए, 2,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट होने पर दो लाख देने का प्रावधान रखा जाए जिससे कि वह अपनी बच्ची कुच़्ची जिंदगी को अच्छे से व्यतीत कर सके,3, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किये जाएं जिससे उनको सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल पाए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उच्चीकरण का जीओ शीघ्र जारी किए जाए। इस दाौरान ममता चौहान, नीलम पालीवाल, पूनम सिह, सीमा सिह, पुष़्पा नेगी,अर्चना शर्मा,शशि धापा, पूजा बुडाथोकी, पुष़पा देवी आदि माौजूद रहे।