टनकपुर के छीनी गोठ में निरंजन हेल्थ केयर खटीमा द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया इस कैम्प में दर्जनों लोगो का नेत्र परीक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया । गाँव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान इंद्रदेव विश्वकर्मा व क्षेत्र पंचायत सदस्या ममता देवी के देखरेख में सम्पन्न इस नेत्र कैम्प में 52मरीजों के आंखों का परीक्षण किया गया जिसमें से आधा दर्जन लोगो को आयुष्मान कार्ड से मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए खटीमा भेज गया । ग्राम प्रधान इन्द्र देव विश्वकर्मा ने कहा कि गाँव के विकास व जनसुविधाओं के लिए वह हमेशा इस प्रकार के कार्य निरन्तर करते रहे रहंगे । इस अवसर पर आशीष ऑप्टोमेट्रिस्ट,कैंप व्यवस्थापक अर्जुन टम्टा,हेमा जोशी,विपिन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजन जोशी, बिशन सिंह , श्याम सिंह बिष्ट,आर सी मिश्रा ,बलवंत सिंह , वार्ड सदस्य संगीता टम्टा मौजूद रहे ।

By admin