सपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई रुद्रपुर में संपन्न दर्जनों महिलाओं में युवाओं में थामा सपा का दामन

अमर हिंदुस्तान

रुद्रपुर। समाजवादी पार्टी की रुद्रपुर में जिला कार्य समिति की बैठक में सपा ने जिले में लचर कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को कोसा समाजवादी पार्टी की रुद्रपुर में आयोजित जिला कार्य समिति की बैठक हल्द्वानी रोड़ स्थित एक निजी सभा गार में जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी रवि छाबड़ा के नेतृत्व में आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (यूथ ब्रिगेड ) व जिला उधम सिंह नगर के प्रभारीअरविंद यादव ने की. बैठक में सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने पर कुमारी निशा खान का सभी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर स्वागत किया, बैठक की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी जिला उधम सिंह नगर के प्रभारी अरविंद यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में लचर कानून व्यवस्था वह पुलिस की पक्षपात पूर्ण कार्य प्रणाली के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की है अरविंद यादव ने कहा हाल ही में जिस प्रकार से रुद्रपुर में निरंतर भ्यावह घटनाएं घटित हो रही हैं उससे आम जनमानस भयभीत वह पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आशंकित है, उन्होंने कहा कि जिले में न बच्चे सुरक्षित हैं ने महिलाएं सुरक्षित हैं लगातार होती घटनाओं से यह साफ हो गया है कि जिले की कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल होता जा रहा है जिले का हर अभिभावक डरा हुआ वह सहमा हुआ है, पूरे प्रदेश में कमोवेश कानून व्यवस्था ढीली व सुस्त पड़ी है, अपराधी व अराजक तत्वों को पुलिस को कोई भय नहीं रहा, कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं जिले में पूरी तरीके से जहां कानून व्यवस्था लचर साबित हो रही है वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था का भी बुरा हाल है भाजपा सरकार में ने केवल कानून व्यवस्था बल्कि स्वास्थ्य की व्यवस्था भी पटरी से उतर चुकी है अस्पताल है लेकिन दवाइयां नहीं है सामान्य जांच बंद हो गई हैं लोग इलाज के लिए भटक रहे हैं, वही रवि छाबड़ा ने कहा की भू माफिया कृषि भूमि को अवैध प्लाटिंग करके सत्ता के इशारे पर खुर्द बु र्द कर रहे हैं भाजपा नेता भूमाफियाओं को संरक्षण देकर अपना हित साधने में लगे हुए हैं कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है अराजकता का माहौल है भय भ्रष्टाचार से जनमानस त्रस्त है, वहीं उन्होंने रुद्रपुर में तस्लीम जहां हत्याकांड को लेकर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन अपनी जांच को थोपने का कार्य परिवार पर कर रहा है जो कि न्याय उचित नहीं है ,कब तक उत्तराखंड में बेटियों के कातिलों को सत्ता के इशारे पर बचाया जाता रहेगा, इस दौरान समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव कुमारी निशा खान ने कहा कि फुटेला अस्पताल में कार्यरत मरहूम तस्लीम जहां को न्याय दिलवाने के लिए समाजवादी पार्टी सीबीआई जांच की मांग के साथ-साथ एक करोड रुपए उनके परिवार को आर्थिक मदद की सरकार से मांग करती है वहीं उन्होंने कहा कि आज पूरे जिले ही नही बल्कि पूरे प्रदेश के अंदर तस्लीम जहां के परिवार को न्याय दिलवाने के लिए सब एक हो चुके है उनकी आवाज को अब नहीं दबाया जा सकता, इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष रवि छाबड़ा द्वारा किया गया,सभा में अनीता बांगा को महा नगर अध्यक्ष महिला सभा, सपना शुक्ला को महा नगर उपाध्यक्ष महिला सभा रुद्रपुर, कनिका शाह को महा सचिव महिला सभा रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई, राष्ट्रीय सचिव महिला सभा निशा खान के नेतृत्व में 1 दर्जन से अधिक महिलाओं ने सपा की सदस्यता ली, इस मौके पर गीता देवी, राधा आहुजा, फूला रानी स्वाति तिवारी, रेका रानी पार्वती देवी, पूनम रानी कमलजीत,ने सपा की सदस्यता ग्रहण की ,कार्यक्रम में यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अमित कुमार प्रदेश सचिव आकाश यादव सरदार अमरदीप सिंह सिद्धू राम सिंह सागर अरविंद दिवाकर, यामीन मंसूरी, टोनी पठान, शंकर यादव, राम सिंह सागर, नाजिम सफी, हर्ष शर्मा माौजूद रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *