Oplus_0

अमर हिंदुस्तान

देहरादून ! श्री तुलसी प्रतिष्ठान मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का तृतीय दिवस श्री शाकंभरी सेवा समिति श्रीमद् भागवत सेवा समिति श्री महाकाल सेवा समिति श्री तुलसी प्रतिष्ठान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित तिलक रोड पर चल रही श्रीमद् भागवत की भव्य और दिव्या संगीत में कथा में कथा व्यास श्री सुभाष जोशी जी ने कहा कि अगर हम परिवार प्रबोधन को बढ़ावा देंगे परिवार में जो वैचारिक मतभेदिता हमारे जीवन में रही है वह हमारे जीवन से दूर होगी और बच्चों को एक नवीन संस्कार मिलेंगे ध्रुव इत्यादि के प्रसंग को सुनते हुए परीक्षित के द्वारा पूछा गया सृष्टि के निमित्त जो प्रसंग थे उनमें सुखदेव बाबा ने कहा कि अगर शिक्षक डॉक्टर और कोई भी इस तरह का महापुरुष शिक्षित हो तो समाज को एक शिक्षा दे सकता है शिक्षा जगत को और पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए आज समिति के द्वारा सभी जो अतिथि गण आए थे उनको नीम का और अन्य पौधों का वितरण किया गया और उन्हें पर्यावरण संरक्षण की शपथ ग्रहण भी कराई गई, इसमें कथा के माध्यम यही रहेगा कि पर्यावरण संरक्षण किस तरह से हो पर्यावरण संवर्धन कैसे हो पर्यावरण की सुरक्षा हमारे जीवन में कैसे आए नदिया, पर्वत और वृक्ष कैसे सुरक्षित हो इन चीजों से जो हमारे पास में ऑक्सीजन की समस्या आ रही है यह दूर हो और ऐसी कथाओं के अनेकों फूलों से सज रहे हैं से वृंदावन बिहारी इस प्रसंग के भजन के माध्यम से कथा पंडाल पूरा झूम उठा और आज की कथा में विशेष रूप से आए हुए अतिथि राहुल जैन नवीन गुप्ता मनमोहन शर्मा अजय जैन आरके गुप्ता सुनील शर्मा अरविंद मित्तल जे एस चुग, संरक्षक सुधीर जैन वाले गुप्ता रोशन राणा ,शिवम गुप्ता , बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता हेमराज अरोड़ा, राहुल माटा, कृतिका राणा विनोद कश्यप प्रवीण गुप्ता विकी आचार्य , अनुष्का राणा, दिवाकर कुकरेती आचार्य अमित डिमरी मीना गुप्ता नीलम गुप्ता रजनी राणा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं भक्तगण उपस्थित रहे l

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *