Oplus_0

बड़कोट में पेयजल की समस्या से क्षेत्र की जनता पानी के संकट से परेशान 

अमर िहन्दुस्तान

बड़कोट। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत प्रदेश्ा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखकर अवगत कराया की सर्व विद्दित है की इन दिनों नगर पालिका क्षेत्र बड़कोट की जनता पानी के संकट से परेशान है प्राकृतिक स्रोत सूख जाने के कारण नागरिकों और विभाग के पास जल संकट आ खड़ा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी एवं नेताओं के द्वारा बिगत दिनों जल संस्थान के महाप्रबंधक देहरादून से बड़कोट नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए शासन के द्वारा भेजे गए थे। भाजपा के नेताओं के द्वारा महाप्रबंधक जल संस्थान को सुझाव दिया गया की नलकूप योजना से वैकल्पिक व्यवस्था नागरिकों की हो सकती है क्योंकि शासान द्वारा बड़कोट के लिए जायका द्वारा 77 करोड़ की लागत की जो योजना तैयार की गई है वह दूसरे चरण की योजना है और दूसरे योजना की चरण को धरातल पर उतरने में अभी समय लग सकता है। इसलिए नागरिकों को तत्काल वैकल्पी कव्यवस्था के लिए विभाग के द्वारा नलकूप योजना तैयार की गई जिसकी लागत 2 करोड़ 90 लाख 37 हजार का प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेज दिया। रावत के द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया की प्रकरण वित्तीय स्वीकृति एवं शासन की स्वीकृति के लिए सचिन पेयजल के कार्यालय में जमा कर दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया किसी भी दशा में उक्त योजना को स्वीकृत कर संबंधित धनराशि विभाग को जारी करने का आग्रह किया ताकि नागरिकों को समय रहते पेयजल से निजात मिल सके। रावत ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की नागरिकों की मूल मांग पर जल की है और इसे पूरी करना नितांत आवश्यक है इसलिए जितनी जल्दी हो सके पेयजल विभाग को धन आवंटन कर पानी उपलब्ध कराने के निर्देश अपने स्तर से जारी करने का कष्ट करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *