पुलिस की ई–मोबाइल वैन से चम्पावत के ग्रामीण क्षेत्रो में जन जागरूक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को विभिन्न जानकारियां दी जा रही है । पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशो के तहत जिला पुलिस को आवंटित अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित E- मोबाइल वैन के माध्यम से जिले के दूरस्थ ग्रामीण स्थलों में विभिन्न विषयों पर व्यापक जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके तहत थाना कोतवाली पंचेश्वर को टीम रोस्टर के माध्यम से आवंटित ई- मोबाइल वैन के माध्यम से दिनांक 23 व 24 अगस्त को क्षेत्र की बक़ीमतोली, छिडाखाल, पुल्ला, खालगड़ा,मण्डलक व दिगालीचोड आदि ग्राम सभाओं में पुलिस टीम द्वारा महिला/साइबर अपराध व नशा उन्मूलन व नवीन कानूनों भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संदर्भ में व्यापक जन जागरूकता अभियान संचालित किए गए । E–मोबाइल वैन द्वारा संचालित यह जनजागरूकता अभियान दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत जनसमान्य हेतु अत्यंत लाभकारी हो रहा ।

By admin