टनकपुर (चम्पावत)। राजकीय महाविद्यालय को पीजी का दर्जा दिए जाने के अलावा आठ मांगो को लेकर एबीवीपी ने महाविद्यालय मे आंदोलन का परचम लहरा दिया हैं। उन्होंने कहा अगर समय रहते हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो मजबूरन हमें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।एबीवीपी ने एमएससी और बीएससी की पढ़ाई तत्काल शुरू कराये जाने, बीए और एमए मे विषयो की संख्या बढ़ाये जाने, एनसीसी की यूनिट की स्थापना किये जाने, लाइब्रेरी मे आवश्यक पुस्तकों की संख्या बढ़ाये जाने, स्पोर्ट्स बजट मे बृद्धि किये जाने, साइंस और कंप्यूटर लैब को आधुनिक उपकरणों से लैस किये जाने, गैस्ट फैकल्टी व रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति किये जाने और महाविद्यालय परिसर मे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा अगर आज ही हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो मजबूरन हमें उग्र आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने पर बाध्य होना पड़ेगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व कालेज प्रशासन और शिक्षा विभाग का होगा।इस दौरान नगर मंत्री एबीवीपी सनी यादव, छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू, छात्र नेता मिलन सिंह मल्ल, विक्रम भंडारी, नगर सह मंत्री एबीवीपी प्रियंका महर, नगर कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी हिमांशी, कोमल राय, पूर्णिमा, दिया पार्की, पारस, रोहन गढ़कोटी, पवन, प्रियांशी, विकास आर्य, अंकित, पूजा, नेहा ऐठवाल, अन्य कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।