अमर हिंदुस्तान
चकराता। किलकारी एवं मोबाइल अकादमी कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता की आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर का एक दिवसीय कार्यशाला काआयोजन किया गया। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलिटेटर को भारत सरकार की किलकारी योजना को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करवाने के लिए राज्य स्तरीय अरमान संस्था के प्रतिनिधि प्रशिक्षक डॉ. अखिलेश त्रिपाठी पहुंचे थे, उन्होंने कहा कि दूरभाष संख्या 01244451660 से गर्भवती एवं धात्री माताएं के लिए डॉक्टर अनीता की कॉल उनके गर्भावस्था से संबंधित स्वास्थ्य जांच की जानकारी के लिए फोन आएगा, जिसको उठाना बेहद जरूरी है, ताकि गर्भवतियों को गर्भावस्था की महत्वपूर्ण जानकारियां एवं और प्रसव के बाद से 1 साल तक मां एवं बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल कर सकें। इसप्रकार उन्होंने सभी आशाओं को दिशा निर्देश दिए की आप सभी अपनी-अपनी गर्भवती माता को जागरूक करें कि डॉक्टर अनीता के दूरभाष नंबर से जरूर बात करें। सभी आशा/ आशा/ फैसिलिटेटर से कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गर्भवतियों और धात्रियों माताओं को अवश्य जोड़ें । डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि किलकारी में मां और बच्चे के स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी सलाह, गर्भावस्था से लेकर बच्चे को एक साल हो जाने तक परामर्श मिलेगा, प्रत्येक सप्ताह गर्भवती और धात्री महिलाओं को फोन आएगा तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेना आदि सुविधा मिलती रहेगी । उन्होंने बताया कि डॉ. अनीता के दूरभाष नंबर 0124-4451660 से यह जानकरी दी जाती है। कहा कि अगर गर्भवती और धात्री महिलाओं को फोन नंबर से कॉल आती है तो जरूर उठाएं। अगर किसी कारणवश फोन नहीं उठा पातीं हैं तो गर्भवती एवं धात्रियां महिलाएं दोबारा 14423 डायल करें। ऐसा करने से दोबारा आपको पुनः वही कॉल आएगी और आपको छुट्टी हुई जानकारी मिल जाएगी। गर्भवती माताओं एवं धात्रियों के फोन पर डॉक्टर अनीता का नंबर सेव कर दें।राणा प्रकार ब्लॉक समन्वयक महावीर सिंह राणा ने भी बताया कि सभी आशाएं अपने-अपने गर्भवती माताओं एवं धात्रियों के फोन पर डॉक्टर अनीता का नंबर सेव कर दें, ताकि दूरभाष नंबर की भी एक पहचान बनी रहे, और भविष्य में उनको सहायता मिलती रहे। ब्लॉक समन्वयक महावीर राणा जी ने आशा फैसिलिटेटर को यह भी दिशा निर्देश दिए की गर्भवती माताओं का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना लें, जिसमें गर्भावस्थाओं की सभी स्वास्थ्य संबंधी जांचों एवं उनकी समस्याओं इत्यादि की सूचनाओं का भी आदान-प्रदान भी हो सके, ताकि हम सभी गर्भवती माता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं की सुविधाएं उपलब्ध कराने में बेहतर सहयोग कर सके। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता से कृपाराम शर्मा जी, बलवीर रावत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य के डाटा एंट्री ऑपरेटर सौरभ कुमार, आशा शर्मा ,मीना नेगी, इत्यादि मौजूद थे।