बड़कोट बड़कोट,पुरोला के नगर कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में होल्यारों की रौनक देखते ही बनी।

गोपाल रावत

बड़कोट पुरोला के गाँव-मोहलों एवं नगर कस्बों में होली अलग-अलग अंदाज में मनाई गई। बड़कोट क्षेत्र के स्यालब,सुकण, गौल-फुलदार,थान,नगाण गाँव सहित मसाल गाँव में होल्यारों की खूब हुड़दंग देखने को मिली। जिसमें निवर्तमान प्रतिनिधियों कुलदीप पंवार,पवन लाल,कल्पना चौहान,आनंद राणा आदि ने आपसी प्रेम सौहार्द को बनाए रखने का संदेश दिया। वहीं राजगढ़ी के मणपा फरी में होल्यार ढोल-बाजे के साथ होल्यार घर-घर जाकर रंग गुलाल के साथ पानी की होली के साथ खूब हुड़दंग देखने को मिली। वहीं हनुमान चट्टी के बाड़िया गाँव में युवा मातृशक्ति ने होली में अपनी रंवाईं की लोक संकृति तांदी रासो के साथ होली के रंगत को देखा गया।वहीं नौगाँव क्षेत्र के भाटिया,जरड़ा व मंजेली गाँव में वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र रावत,रायवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को गाँव मोहल्ले में होली के त्योहार में मन का प्रेम-सौहार्द रूपी रंग गुलाल को उड़ेलकर बौखनाग, रुद्रेश्वर महादेव के प्रांगड़ पर रासो तांदी नृत्य में ग्रामीण खूब झूमे। पुरोला क्षेत्र के पूर्व विधायक माल चंद के निवास स्थान धिवरा गाँव में होली मिलन कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में रासो तांदी नृत्य के साथ उनके यहाँ लोगों का तांता देखते बना। एवं गुन्दियाट गाँव, कंडियाल गाँव, महर गाँव, मठ में होली के महा पर्व पर रंग गुलाल लगाकर अपनी तांदी रासो की रौनक देखने लायक थी। जिसमें निवर्तमान   प्रतिनिधियों,ग्रामीणों धर्मेन्द्र रावत,धर्मवीर,दिलीप सिंह,हरवेंद्र रावत, राजेन्द्र जयाड़ा आदि ने आपसी भाईचारे, प्रेम सौहार्द का संदेश दिया है।

By admin