रविवार को आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया आयोजन को लेकर फैसला
-अधिवेशन से पहले सदस्यता नवीनीकरण और नए सदस्यों को जोड़ने के लिए चलेगा अभियान
-अपनी वार्षिक स्मारिका भी प्रकाशित करेगी यूनियन, पत्रकार साथियों से आमंत्रित करेंगे लेख
अमर हिंदुस्तान
देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की देहरादून जिला इकाई का वार्षिक अधिवेशन अगस्त माह में आयोजित होगा। रविवार को आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में इसको लेकर फैसला लिया गया। इससे पूर्व यूनियन अपनी वार्षिक स्मारिका का प्रकाशन भी करेगी, जिसका विमोचन अधिवेशन में ही किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए।रविवार को उज्ज्वल रेस्टोरेंट में जिलाध्यक्ष अनिल चन्दोला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वार्षिक अधिवेशन के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी के सुझाव पर जिला कार्यकारिणी ने मसूरी, विकासनगर और ऋषिकेश इकाई के साथ समन्वय स्थापित कर अधिवेशन करने का निर्णय लिया। इसी दौरान यूनियन की नई जिला कार्यकारिणी भी चुनी जाएगी। कार्यकारिणी ने यूनियन की वार्षिक स्मारिका के प्रकाशन की भी निर्णय लिया है, जिसके लिए सभी पत्रकार साथियों व समाज के बुद्धिजीवी लोगों से लेख आमंत्रित किए जाएंगे। अधिवेशन से पहले सदस्यता के नवीनीकरण और नए सदस्यों को जोड़ने के लिए भी अभियान चलेगा। इसके तहत पुराने सदस्यों से 300 रुपये और नए सदस्यों से 500 रुपये शुल्क तय किया गया। नई जिला कार्यकारिणी में मसूरी, विकासनगर और ऋषिकेश तहसील इकाई से एक-एक प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाएगा। बैठक का संचालन जिला महामंत्री योगेश रतूड़ी ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष केएस बिष्ट, संगठन मंत्री दरबान सिंह, प्रचार मंत्री मंगेश कुमार व दीपक बड़थ्वाल, सांस्कृतिक सचिव किशोर रावत समेत अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।