डीपीएसजी द्वारा पुरस्कार स्वरूप 50000 रूपये की धनराशि भी प्रदान की गई

अमर हिंदुस्तान

देहरादून।अजय गुसाईं एनआईएस फुटबाल प्रशिक्षण प्राप्त राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी हैं।जिन्हें उत्तराखंड खेल रत्न के सम्मान से भी नवाजा गया है।एक्स आर्मी वेलफेयर,केंद्रीय विद्यालय संगठन, डीपीएसजी द्वारा सर्वश्रेष्ठ फुटबाल कोच का सम्मान प्रदान किया तथा साथ ही डीपीएसजी द्वारा पुरस्कार स्वरूप 50000 रूपये की धनराशि भी प्रदान की गई।इसी श्रेणी में खेलकूद प्रशिक्षक श्री अजय गुसाईं के नाम अनेक उपलब्धियां है,जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक घोषित करती हैं।खिलाड़ियों के प्रति इनके अथक परिश्रम ,समर्पण मार्गदर्शन एवं त्याग के कारण ही राज्य के फुटबॉल खिलाड़ियों के उच्चतम उपलब्धियां प्राप्त की।इनके इन्हीं गुणों के कारण इनकी फुटबॉल टीम ने राष्ट्रीय,राज्य एवं जिला स्तर की अनेकों प्रतियोगिताओं में केवल प्रतिभाग ही नहीं किया ,अपितु हमेशा सर्वश्रेष्ठ पदक प्राप्त किए । इन्होंने अनेकों उपलब्धियां प्राप्त की है जिनमे से कुछ मुख्य उपलब्धियां सिविल सर्विसेज फुटबॉल टूर्नामेंट में आईजीएनएफए (आईएफएस) वर्सेज एलबीएसएनएए(लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी(आई ए एस) के मध्य फाइनल मैच में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।आपके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 30 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर एसजीएफआई में भी अपना परचम लहराया और एसएफए कप (स्पोर्ट्स फॉर ऑल) के चारों वर्गों स्वर्ण पदक हासिल किया।आपके मार्गदर्शन में विभिन्न वर्गों में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया और 10 से अधिक बार स्वर्ण पदक हासिल किया। उतराखंड खेल महोत्सव द्वारा आयोजित फुटबॉल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में निरंतर स्वर्ण पदक जीतते रहें हैं। गुसाईं जी के परिश्रम से ही 8 बालिकाएं उत्तराखंड राज्य की तरफ से अंडर 17 में नेशनल टूर्नामेंट में राज्य का नाम रोशन कर चुकी हैं।सुब्रतो कप टूर्नामेंट में बालक एवं बालिका वर्ग की इनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।आपके प्रशिक्षित खिलाड़ी आई लीग में प्रतिभाग कर रहे हैं।जिला स्तर पर ओएनजीसी कप , सेलाकुई इंटरनेशनल कप, तुलाज़ कप, कारमन कप जैसी अनेकों जिला स्तरीय टूर्नामेंट में आपके खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया है।

By admin